इस गाड़ी में जोड़े स्थायी कोच

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, ac coach, south railway, KSR Bengaluru , Dr. MGR Chennai Central,

चेन्नई। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों में कोच की स्थायी वृद्धि की अधिसूचना जारी की है। इसके बाद कोच की संरचना 2- एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कोच, 14- एसी चेयर कार, 1- द्वितीय श्रेणी कोच (दिव्यांगजन अनुकूल) और 1- लगेज सह ब्रेक वैन होगी।

ट्रेन संख्या 12028/12027 केएसआर बेंगलुरु – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु शताब्दी एक्सप्रेस में 27 जुलाई से केएसआर बेंगलुरु से एक एसी चेयर कार कोच और 27 जुलाई से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से एक एसी चेयर कार कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *