वसई रोड में रात को नहीं चलेगी रेलगाड़ियां

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, vasai road railway station, vasai road, jumbo block,

मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए शुक्रवार/शनिवार यानी 25/26 जुलाई की मध्यरात्रि को जम्‍बो ब्लाक लिया जा रहा है।

जम्‍बो ब्लाक के कारण वसई रोड यार्ड में सभी गुड्स लाइन और दिवा लाइनों पर मध्यरात्रि 00.15 बजे से तड़के 3.15 बजे तक रेलगाड़ियों का संचालन बंद रहेगा। अतः पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 27 जुलाई को दिन में ब्लॉक नहीं रहेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *