सबरी एक्सप्रेस की गति में वृद्धि

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, Sabari Express, Secunderabad, Thiruvananthapuram,

हैदराबाद। रेलवे बोर्ड ने सिकंदराबाद व तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच चलने वाली सबरी एक्सप्रेस की गति में वृद्धि की है। रेलवे ने 29 सितम्बर से गाड़ी संख्या 17229/17230 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – सिकंदराबाद को सुपरफास्ट करने की मंजूरी दे दी है।

अब इस रेलगाड़ी को दूरी तय करने में 01 घंटा 45 मिनट कम लगेगा। इससे यात्रियों को गन्तव्य तक जल्दी पहुंचने में सुविधा मिलेगी।

ठहराव

तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, वर्कलाशिवगिरी, कोल्लम, करुणागप्पल्ली, कायमकुलम ज., मवेलीकारा, चेंगन्नुर, तिरुवल्ला, चंगनशेरी, कोट्टायम, एरणाकुलम टाउन, अलुवा, त्रिशूर, वडकांचेरी, ओट्टापलम, पालक्कड ़जं., कोयंबतूर जंक्शन, तिरुपूर, इरोड जंक्शन, सलेम जंक्शन, मोरप्पुर, जोलारपेट्टै जं, काटपाडी जं., चित्तूर, तिरुपति, रेणिगुंटा जं., गूडूर जं., नेल्लूर, सिंगरायकोंडा, ओंगोल, चीराला, बापट्ला, निदुब्रोल,ू, तेनाली जंक्शन, गुंटूर जंक्शन, सत्तेनापल्ली, पिडुगुराल्ला, नडिकुडी, मिर्यालगुडा, नलगोंडा, चर्लपल्ली, सिकंदराबाद।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *