अमृत भारत स्टेशन स्कीम में तेलंगाना के 40 रेलवे स्टेशन

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, Amrit Bharat Station Scheme, Begumpet, Warangal, Karimnagar,

सिकंदराबाद। यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से, भारतीय रेलवे में बड़े पैमाने पर रेलवे स्टेशनों के उन्नयन के साथ एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन प्रगति पर है। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत तेलंगाना के 40 रेलवे स्टेशनों को 2,750 करोड़ रुपये की प्राक्कलित लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है।

इस मिशन को तब और बल मिला जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त, 2023 और फरवरी, 2024 के दौरान तेलंगाना राज्य में स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। हाल ही में प्रधानमंत्री की ओर से तेलंगाना में तीन अमृत स्टेशनों बेगमपेट, वरंगल और करीमनगर का उद्घाटन किया गया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *