टनकपुर- अछनेरा स्पेशल का विस्तार

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, Extension, Tanakpur- Achhnera Special, mathura,

गोरखपुर। रेलवे ने टनकपुर- अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया है। गाड़ी संख्या 05062व 05061 का यह विस्तार 4 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा।

फलस्वरूप यह गाड़ी टनकपुर एवं अछनेरा से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को (सप्ताह में पांच दिन) चलायी जायेगी।

ठहराव: खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं0, बदायूँ, ऊझानी, सोरांे शूकर क्षेत्र, कासगंज, सिकन्दराबाद राव, हाथरस सिटी, मथुरा कैण्ट तथा मथुरा जं0।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *