रेलवे में अब ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

Indian railway,irctc, railnews, भारतीय रेलवे, automatic signalling system, South East Central Railway,

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत उरकुरा – सरोना बायपास लाइन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली लगाई गई है। इस नई व्यवस्था से ट्रेनों की समयबद्धता, संरक्षा एवं परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की मुख्य विशेषताएं

  1. एमएसडीएसी डुअल डिटेक्शन: एम/एस सिग्मा द्वारा निर्मित कुल 52 डिटेक्शन पॉइंट्स एवं 48 ट्रैक सेक्शन स्थापित किए गए हैं ।
  2. यूएफएसबीआई: सरोना ऑटो हट से उरकुरा तक महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु यह प्रणाली लगाई गई है ।
  3. एनवी मक्स: दोनों स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलों एवं ट्रैक सेक्शन की जानकारी रियल टाइम में साझा करने हेतु यह व्यवस्था की गई है ।
  4. संचार विविधता: संचार के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं क्वाड केबल दोनों का उपयोग कर दोहरी व्यवस्था प्रदान की गई है ।
  5. कुल 10 ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए हैं ।
  6. सरोना स्टेशन पर मौजूदा पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव किए गए हैं ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *