खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

indian railway, irctc, railnews, railwaynews, Khajuwala-Jaisalmer new railway line, Survey ,Khajuwala, Jaisalmer,

बीकानेर। खाजूवाला, अनूपगढ़ और बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है।

लगभग 260 किलोमीटर की दूरी में बनने वाली इस रेल लाइन के सर्वे के लिए 6.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके बनने से अनूपगढ़, बाड़मेर व जैसलमेर सीधे जुड़ जाएंगे।

खाजूवाला के विधायक डा विश्वनाथ मेघवाल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभार जताया है। उन्होंने कहा कि मंत्री मेघवाल के प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *