गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे के बहराइच-नानपारा स्टेशनों के मध्य 34.85 किमी का 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के विद्युतकर्षण लाइन सहित आमान परिवर्तन
कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने बहराइच रेलवे स्टेशन पर नई विद्युतीकृत रेल लाइन , पॉइंट क्रासिंग, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया।
Leave a Reply