पटना। रेलवे 18 जुलाई से मालदा टाउन से गोमती नगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाएगा। इस एक्सप्रेस से नवादा, शेखपुरा, जमालपुर और भागलपुर जैसे स्टेशनों से सीधे सफर किया जा सकेगा।
टाइमिंग
अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा टाउन से ट्रेन हर गुरुवार शाम 019रू25 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार दोपहर 1540 बजे गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी।
.वापसी यात्रा में गोमतीनगर से हर शुक्रवार शाम 1840 बजे रवाना होकर
शनिवार दोपहर 1640 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
मालदा टाउन, न्यू फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर जं., जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट और गोमतीनगर।
Leave a Reply