जयपुर। रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस-रेवाडी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी चलाई जाएगी।
गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस 11, 12, 18, 19, 20, 23, 25 व 26 को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर देर रात 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस 12, 13, , 20, 21. 24, 26 व 27 को (08 ट्रिप) रींगस से मध्यरात बाद 02.20 बजे रवाना होकर तडके 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।
Leave a Reply