Tag: Yeshwantpur

  • यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    हुबली। यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 06587/06588 यशवंतपुर-तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल के संचालन को प्रत्येक दिशा में दो अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दिया है।

    ट्रेन संख्या 06587 यशवंतपुर-तलगुप्पा एक्सप्रेस स्पेशल 1 और 8 अगस्त (शुक्रवार) को रात 22.30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन (शनिवार) तड़के 4.15 बजे तलगुप्पा पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 06588 तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 2 और 9 अगस्त (शनिवार) को तलगुप्पा से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 16.50 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

    ठहराव

    तुमकुरु, तिप्तुर, अरसीकेरे, बिरूर, तारिकेरे, भद्रावती, शिवमोग्गा टाउन, आनंदपुरम, और सागर जांबागारू।