Tag: Veer Bajrangi Mitra Mandal

  • वीर बजरंगी मित्र मण्डल की सेवा नौरंगदेसर से 2 किमी पहले

    वीर बजरंगी मित्र मण्डल की सेवा नौरंगदेसर से 2 किमी पहले

    बीकानेर। भादवे के महीने में इन दिनों मेले मगरियों का जोर है। बीकानेर से बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा करते हैं। इन दिनों बीकानेर से जैसलमेर रोड पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ है और यह भीड़ इस रूट पर अगले 2-3 दिन तक और चलेगी। भादवे में रुणिचा मेले के बाद बाबा पूनरासर मेला और कोडमदेसर में भेरुनाथ का मेला भरेगा। मेला चाहे रामदेवरा का हो, पूनरासर या कोडमदेसर का हो, बीकानेर के लोग सेवा करने में पीछे नहीं रहते। अब पूनरासर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में संस्थाएं पैदल यात्रियों के लिए भंडारा लगाएगी। इसी कड़ी में वीर बजरंगी मित्र मण्डल सेवा समिति की ओर से नौरंगदेसर के पास सेवा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें चाय , नाश्ता भोजन,ठण्डा पानी और विश्राम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    वीर बजरंगी मित्र मण्डल सेवा समिति के कार्यकर्ता दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। समिति के सेवादार करणी सिंह भाटी और प्रमेन्द्र अग्रवाल बाबू भाई के नेतृत्व में मंगलवार को सेवा स्थल की सफाई कर टैंट लगा दिया गया। साथ ही मिठाई बनाने का काम शुरू कर दिया गया।

    समिति के सेवादारों को जत्था 27 अगस्त को बीकानेर से रवाना होगा और जयपुर रोड पर सांखला पेट्रोल पंप के ठीक सामने अपना सेवा शिविर लगाएगा। यह सेवा शिविर दो दिन 27-28 अगस्त तक चलेगा।