Tag: trains cancelled

  • मालगाड़ियाँ पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द

    मालगाड़ियाँ पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द

    कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चांडिल-गुंडा बिहार खंड पर चांडिल और नीमडीह के बीच आज मालगाड़ियाँ पटरी से उतर गईं। पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

    रद्द ट्रेने

    गाड़ी संख्या 68035 टाटानगर-हटिया मेमू 09 अगस्त को

    गाड़ी संख्या 18116/18115 चक्रधरपुर-एनएससीबी गोमो-चक्रधरपुर मेमू 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 09 अगस्त को.

    गाड़ी संख्या 68086 बरकाकाना-टाटानगर मेमू 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस 09अगस्त को

    गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस 11अगस्त को

    गाड़ी संख्या 68036 हटिया-टाटानगर पैसेंजर 09 अगस्त को.

  • 26 रेलगाड़ियां रद्द, 9 आंशिक रद्द, 12 का मार्ग बदला

    26 रेलगाड़ियां रद्द, 9 आंशिक रद्द, 12 का मार्ग बदला

    बीकानेर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की 26 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।

    साथ ही 9 रेलगाड़ियां आंािशक रद्द की गई है और 12 रेलों को परिरवर्तित मार्ग से चलाया जाएगौ

    रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 22422, जोधपुर- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 29.07.25 तक रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 29.07.25 तक रद्द रहेगी।
    7. गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    8. गाडी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    9. गाडी संख्या 19338, दिल्ली सराय- इंदौर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    10. गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को रद्द रहेगी।
    11. गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 27.08.25 तक रद्द रहेगी।
    12. गाडी संख्या 22482, दिल्ली सराय- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    13. गाडी संख्या 22986, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 27.07.25 को रद्द रहेगी।
    14. गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    15. गाडी संख्या 54086, सातरोड- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    16. गाडी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    17. गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    18. गाडी संख्या 54315, रेवाडी- हिसार रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    19. गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 29.07.25 तक रद्द रहेगी।
    20. गाडी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    21. गाडी संख्या 54414, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    22. गाडी संख्या 54417, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    23. गाडी संख्या 54420, रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    24. गाडी संख्या 54421, दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    25. गाडी संख्या 74002, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।
    26. गाडी संख्या 74003, दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक रद्द रहेगी।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।
    2. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेलनगर होकर संचालित होगी।
    3. गाडी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    4. गाडी संख्या 12916, दिल्ली- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेलनगर होकर संचालित होगी।
    5. गाडी संख्या 14088, जैसलमेर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    6. गाडी संख्या 14321, बरेली- भुज रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    7. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    8. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
    9. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    10. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को किशनगंज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    11. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।
    12. गाडी संख्या 19566, देहरादून-ओखा रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 को देहरादून से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।

    आशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 12985 ,जयपुर-दिल्ली सराय वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली छावनी स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात दिल्ली छावनी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12986,दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली छावनी से संचालित होगी। अर्थात दिल्ली सराय- दिल्ली छावनी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली कैंट तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 12066, दिल्ली सराय-अजमेर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 को दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय- दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर शकूरबस्ती से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय- शकूरबस्ती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 12456, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह शकूरबस्ती तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा शकूरबस्ती- दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    7. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    8. गाडी संख्या 22471, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 28.07.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    9. गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय- दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    10. गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 27.07.25 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    11. गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली कैंट से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • अगस्त में ये 26 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    अगस्त में ये 26 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यहा कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जायेगा।

    रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां

    -23 से 26 अगस्त, 2025 तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23 अगस्त, 2025को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -22 अगस्त, 2025को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24 अगस्त, 2025को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    09.दिनांक 27 अगस्त, 2025को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -30 अगस्त, 2025को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुरदृपूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23 अगस्त, 2025 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025 को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -29 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -29 अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदरएक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -22 अगस्त, 2025 को वास्को-द-गामासे चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -21 अगस्त, 2025 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24अगस्त, 2025को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23, 25 एवं 26अगस्त, 2025को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्लादृशालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    रद्द पैसेंजर गाड़ियां

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमूरद्द रहेगी ।

    -23 से 26 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।