Tag: tirupati

  • साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    मुम्बई। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच स्पंशल ट्रेनें चला रहा है, जो दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी। ये ट्रेनें दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगी।

    रेलवे के इस प्रयास से श्रद्धालुओं को श्री साईं बाबा और श्री वेंकटेश्वर के दर्शन करने का अनूठा अवसर मिलेगा।

    गाड़ी संख्या 07638 साप्ताहिक स्पेशल 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार को शाम 19.35 बजे साईनगर शिरडी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन देर रात 1.30 बजे तिरुपति पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 07637 साप्ताहिक स्पेशल 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को तड़के 4.00 बजे तिरुपति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे साईनगर शिरडी पहुँचेगी।

    ठहराव

    कोपरगाँव, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, सेलू, परभणी, गंगाखेर, परली वैजनाथ, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, ज़ाहिराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, नादिकुडे, पिदुगुराल्ला, सत्तेनापल्ले, तेनाली, चिराला, ओंगोल, गुडूर और रेनिगुंटा

    कोच

    दो एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सेकंड सिटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर वैन।

  • तीन मंजिला होगा तिरूपति रेलवे स्टेशन

    तीन मंजिला होगा तिरूपति रेलवे स्टेशन

    तिरूपति। विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल तिरुपति के रेलवे स्टेशन नया स्वरूप दिया जा रहा हैै। लगभग 300 करोड़ रूपए की लागत से इस स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

    इस स्टेशन के दक्षिण दिशा में तीन मंजिला स्टेशन भवन तैयार किया जा रहा है। साथ ही उत्तर दिशा में भी दो मंजिला भवन बनाया जा रहा है।

    स्टेशन के अंदर कई फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी। छत पर बनाए जाने वाले रूफटॉप प्लाज़ा से सभी प्लेटफार्म कनेक्ट रहेंगे।

  • चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच चार स्पेशल गाड़ियां

    चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच चार स्पेशल गाड़ियां

    तिरुपति। यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल चलाई जा रही है।

    गाड़ी संख्या 07017 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक रविवार को 31 अगस्त 2025 से 29 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07018 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक सोमवार को 1सितम्बर 2025 से 30 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07251 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक बुधवार को 3 सितम्बर 2025 से 25 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07252 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक गुरुवार को 4सितम्बर 2025 से 26 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07017/07018 मार्ग में दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, काचिगुडा, उमदानगर, शादनगर, जडचेर्ला, महबूबनगर, वनपर्ती रोड, गदवाल, कर्नूल सिटी, डोन, गुत्ती, ताड़ीपत्री, येर्रगुंटला, कडपा,ओंटिमिट्टा, राजमपेटा और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।

    गाड़ी संख्या 07251/07252 मार्ग में दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, वरंगल, नेकोंन्डा, महबुबाबाद, खम्मम, विजयवाडा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लूर, गुडूर, वेंकटगिरी, श्रीकालहस्ती और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी.।