मुंबई ।पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और इंदौर स्टेशनों के बीच सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम तथा उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 23.20 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन दोपहर 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त, तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को इंदौर से शाम 17.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे।