Tag: Sriganganagar

  • पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    बीकानेर। रेलवे ने लालगढ और पुरी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया है।

    गाडी संख्या 20472, पुरी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से पुरी से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर रात 20.33 बजे पहुंचेगी तथा रात 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20471, श्रीगंगानगर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 17 अगस्त से श्रीगंगानगर से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर शाम 18.30 बजे पहुंचकर शाम 18.32 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे पुरी पहुॅचेगी।

  • सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी रद्द

    सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी रद्द

    बीकानेर। बीकानेर मंडल के सरूपसर यार्ड में समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसलिए 27 सितम्बर को ब्लॉक लिया जाएगा। इसलिए सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी और गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलगाड़ी 27 सितम्बर को रद्द रहेगी।