Tag: Sports vccancy in railway

  • छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन

    छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन संचालन को बेहतर बनाने के लिए छपरा-गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है।

    गाड़ी संख्या 15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस 12 सितम्बर, से छपरा से निर्धारित समय 18.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.30 बजे प्रस्थान करेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस 13 सितम्बर से गोमती नगर से पूर्ववत समयानुसार प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित समय पर रूकेगी।

    ठहराव

    छपरा कचहरी, मढ़ौरा, मसरख, राजापट्टी, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, गोपालगंज, थावे कप्तानगंज।

  • पूर्वाेत्तर रेलवे में खेल प्रतियोगिताएं

    पूर्वाेत्तर रेलवे में खेल प्रतियोगिताएं

    गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल अंतर मंडलीय कुश्ती, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएं सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम मंे 09 अगस्त, 2025 तक चलेगीं।

    इस प्रतियोगिता में लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी तथा मुख्यालय की टीम प्रतिभाग कर रही है जिसमें कुश्ती, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी फुटबॉल की प्रतियोगिता होंगी।

    प्रतियोगिता का आरम्भ में मुख्य अतिथि सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर क्षेत्र सह सहायक आयोजन सचिव मनोज कुमार टुडू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टुडू ने खेल की महत्ता को बताते हुए खेल में अनुशासन और खेल की भावना खेलने के लिए कहा।