गोरखपुर। रेलवे प्रशासन संचालन को बेहतर बनाने के लिए छपरा-गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है।
गाड़ी संख्या 15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस 12 सितम्बर, से छपरा से निर्धारित समय 18.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.30 बजे प्रस्थान करेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस 13 सितम्बर से गोमती नगर से पूर्ववत समयानुसार प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित समय पर रूकेगी।
ठहराव
छपरा कचहरी, मढ़ौरा, मसरख, राजापट्टी, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, गोपालगंज, थावे कप्तानगंज।