Tag: Special trains

  • हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए हुबली-कारैक्कुडी सेक्टर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

    ट्रेन संख्या 07331 हुबली-कारैक्कुडी एक्सप्रेस स्पेशल 14 अगस्त गुरुवार को शाम 16.00 बजे हुबली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.00 बजे कारैक्कुडी पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07332 कारैक्कुडी -हुबली एक्सप्रेस स्पेशल 15 अगस्त, शुक्रवार को शाम 18.45 बजे कारैक्कुडी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14.40 बजे हुबली पहुंचेगी।