Tag: Special train

  • जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार अनारक्षित स्लीपर कोच की अस्थायी बढोतरी की है।गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर व भिवानी से 8 से 31 जुलाई तक चार द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

  • काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मध्यनजर रखते हुए काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 07717/07718, काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में काचीगुडा से 03.07.25 को (01 ट्रिप) एवं हिसार से 06.07.25 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। उक्त रेलसेवा का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।