Tag: Special train

  • जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

    जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

    जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यो के लिए 09 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक ब्लॉक लिया जा रहा है।

    जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने चार रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। इसी प्रकार 34 रेलों को आंशिक रद्द किया तथा रेलगाड़ियों को परिवर्तित रेलमार्ग से चलाया जाएगा।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रेलसेवाओ में निम्न रेलगाडियां शामिल है।

    23 नवम्बर को गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा, गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा और गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 24 नवम्बर को रद्द रहेगी।

  • जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

    जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

    जयपुर। रेलवे की ओर सवे यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04831, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक (04) ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को शाम 16.15 बजे पटना पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (04 ट्रिप) पटना से प्रत्येक रविवार को शाम 17.45 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 19.15 बजे आगमन व 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को देर रात 01.00 बजे जोधपुर सिटी पहुॅचेगी।

  • हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेल की संचालन अवधि में विस्तार

    हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेल की संचालन अवधि में विस्तार

    जयपुर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)-हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 07359/07360, हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)- हुबली स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में हुबली से 02 से 30 नवम्बर तक प्रत्ययेक सप्ताह (05 ट्रिप) एवं भगत की कोठी (जोधपुर) से 04 नवम्बर से 2 दिसम्बर तके (05 ट्रिप) विस्तार का किया जा रहा है।

  • अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

    अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

    बीकानेर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रुगढ-लालगढ अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस 12 सितम्बर से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर दिन में 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस 11 सितम्बर से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे आगमन एवं 10.32 बजे प्रस्थान करेगी।

  • कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

    कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

    जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए कानपुर सेट्रल-असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 01905, कानपुर सेट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 सितम्बर से 03 नवम्बर तक (07 ट्रिप) कानपुर सेट्रल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे असारवा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक (07 ट्रिप) असारवा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे कानपुर सेट्रल पहुॅचेगी।

  • चलेगी भिवंडी-खड़गपुर-ठाणे स्पेशल ट्रेन

    चलेगी भिवंडी-खड़गपुर-ठाणे स्पेशल ट्रेन

    कोलकाता। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भिवंडी-खड़गपुर-ठाणे विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 01149 भिवंडी-खड़गपुर स्पेशल 7 से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को भिवंडी से रात 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे खड़गपुर पहुँचेगी।

    वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 01150 खड़गपुर-ठाणे स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को खड़गपुर से रात 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे ठाणे पहुँचेगी।

    ठहराव

    झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर।

  • आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस और पटना के बीच विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

    ये गाड़ियां 08 अगस्त से 20 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 09 अगस्त से 21 नवम्बर, तक पटना से संचालित होगी। ये गाड़ियां 105 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और पटना सुबह 11.00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 अगस्त से 21 नवम्बर,2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन शाम 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस दोपहर 14.50 बजे पहुंचेगी।

  • रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों का किया विस्तार, देखें टाइम टेबल

    रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों का किया विस्तार, देखें टाइम टेबल

    मुम्बई। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए विशेष गाड़ियों को विस्तारित किया है। इन विशेष गाड़ियों में 2एसी,3एसी, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे.

    गाड़ी संख्या 07255/07256/03253(विशेष गाड़ियां)

    क्र.सं.गाड़ी सं.से-तकसेवाओं के दिनविस्तारित अवधिसेवाओं की संख्या
    103253पटना-चर्लपल्लीसोमवार, बुधवार04.08.2025 से 29.09.2025 तक17
    207255चर्लपल्ली-पटनाबुधवार06.08.2025 से 01.10.2025 तक09
    307256चर्लपल्ली-पटनाशुक्रवार08.08.2025 से 26.09.2025 तक08

    ठहराव

    सिकंदराबाद, काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपूर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग,रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद।.

  • ये रेलगाड़ियां अब 10 अगस्त तक रहेगी निरस्त

    ये रेलगाड़ियां अब 10 अगस्त तक रहेगी निरस्त

    गोरखपुर,। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीराखेरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य भारी वर्षा से जलजमाव के कारण रेलगाड़ियों की निरस्त अवधि को आगे बढ़ा दिया है।

    गाड़ी संख्या 52261/52262 मैलानी-नानपारा-मैलानी एवं 52263/52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण 10 अगस्त, तक बढ़ा दिया गया है तथा 52259/52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी 02, 03, 09 एवं 10 अगस्त,2025 को निरस्त रहेगी।

  • रेलवे ने इस ट्रेन का नम्बर बदला

    रेलवे ने इस ट्रेन का नम्बर बदला

    मुम्बई। देवलाली-दानापुर-मनमाड स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने संशोधित ट्रेन संख्याओं के साथ चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें आगामी 23 अगस्त से संशोधित नम्बर के साथ चलेंगी

    ट्रेन संख्या 01153 देवलाली-दानापुर एक्सप्रेस अब विशेष ट्रेन संख्या 01053 देवलाली-दानापुर एक्सप्रेस के रूप में और ट्रेन संख्या 01154 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस अब विशेष ट्रेन संख्या 01054 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।