Tag: South East Central Railway

  • रेलवे में अब ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

    रेलवे में अब ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत उरकुरा – सरोना बायपास लाइन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली लगाई गई है। इस नई व्यवस्था से ट्रेनों की समयबद्धता, संरक्षा एवं परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

    ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की मुख्य विशेषताएं

    1. एमएसडीएसी डुअल डिटेक्शन: एम/एस सिग्मा द्वारा निर्मित कुल 52 डिटेक्शन पॉइंट्स एवं 48 ट्रैक सेक्शन स्थापित किए गए हैं ।
    2. यूएफएसबीआई: सरोना ऑटो हट से उरकुरा तक महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु यह प्रणाली लगाई गई है ।
    3. एनवी मक्स: दोनों स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलों एवं ट्रैक सेक्शन की जानकारी रियल टाइम में साझा करने हेतु यह व्यवस्था की गई है ।
    4. संचार विविधता: संचार के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं क्वाड केबल दोनों का उपयोग कर दोहरी व्यवस्था प्रदान की गई है ।
    5. कुल 10 ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए हैं ।
    6. सरोना स्टेशन पर मौजूदा पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव किए गए हैं ।
  • रेल कोच में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

    रेल कोच में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में 1052 रेलवे कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे उन रूट की रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे, जहां पर यात्रियों के लिए खतरा रहता है।

    उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने 4,000 यात्री कोचों और 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है।

    रेलवे की ओर से लगाए जाने वाले ये कैमरे कोच की सभी गतिविधियों को कैप्चर करेंगे। इससे घटनाओं का विश्लेषण किया जा सकेगा।