Tag: Satroad

  • दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखण्ड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण 13 व 14 दिसम्बर को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 54086, सातरोड-दिल्ली एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी। आठ रेलगाडियों को मार्ग परिवर्तित कर संचालित किया जाएगा।