Tag: Sabarmati-Haridwar. Festival special train

  • दीपावली और छठ पूजा के उपलक्ष में  रेलवे चलाएगा तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें

    दीपावली और छठ पूजा के उपलक्ष में रेलवे चलाएगा तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें

    मुम्बई। दीपावली पर्व और छठ पूजा के उपलक्ष में पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी विशेष किराए पर फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है।

    ये स्‍पेशल ट्रेनें से मुंबई सेंट्रल-शकूर बस्ती, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम और साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी।

    पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैः-

    1. ट्रेन संख्या 09003/09004 मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती एसी सुपरफास्ट स्पेशल [92 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:00 बजे शकूर बस्ती पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09004 शकूर बस्ती–मुंबई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन शकूर बस्ती से 10:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कोसी कलां और दिल्ली सफदरजंग स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस ट्रेन में एसी-3 टियर कोच होंगे।

    1. ट्रेन संख्या 09471/09472 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल [10 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09471 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01:30 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 11 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09472 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से 20:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 13 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद और सामाख्‍याली स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे।

    1. ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल [28 फेरे]

    ट्रेन संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार और शनिवार को साबरमती से 08:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:30 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को हरिद्वार से 21:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक चलेगी।

    ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगरजयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस ट्रेन में एसी-3 टियर कोच होंगे।