Tag: running staff

  • लोको पायलट कैसे रहें तनावमुक्त

    लोको पायलट कैसे रहें तनावमुक्त

    बीकानेर। पटरियों पर सरपट दौड़ती रेलगाड़ी में जब सब यात्री गहरी नींद में सो रहे होते हैं तब लोको पायलट पर सबसे ज्यादा तनाव होता है। हजारों जिंदगियां उसके हाथ में होती हैं।

    कहते हैं कि किसी भी वाहन के ड्राइवर को सबसे ज्यादा खुश रखना चाहिए जबकि रेलवे में इसका उल्टा है। रेल का ड्राइवर ही सबसे ज्यादा तनाव में ट्रेन चलाता है।

    इसी तनाव प्रबंधन को लेकर बीकानेर में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लालगढ़ रेलवे अस्पताल के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन के विविध उपायों के बारे में बताया।

    इससे हनुमानगढ़ एवं सूरतगढ़ में 15 जुलाई को तनाव प्रबन्धन का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ में 34 एवं सूरतगढ़ में 44 रेलकर्मी हुएl

    लेकिन इसका पूरा फायदा नहीं मिल रहा। लोको पायलट तनाव के दौरान रेल चलाते हैं। न उन्हें पूरी छुट्टियां मिलती है न पूरा विश्राम।

    ऐसे में तनाव प्रबंधन की यह सेमिनार औपचारिक ही साबित होगी।