Tag: reservation chart

  • तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव

    तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव

    गोरखपुर। रेलवंे की तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण संशोधन किये गये हैं। ये संशोधन चरणबद्ध रूप से लागू किये जा रहे हैं। तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आई.आर.सी.टी.सी.) की वेबसाइट या इसके ऐप के माध्यम से बुक किये जा रहे हैं।

    इसके उपरान्त, 15 जुलाई, 2025 से तत्काल बुकिंग के लिये आधार आधारित ओ.टी.पी. प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जायेगा।

    तत्काल टिकट कम्प्यूटरीकृत पी.आर.एस. काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिये तभी उपलब्ध होंगे जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओ.टी.पी. प्रमाणीकरण होगा।

    यह बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जायेगा। इसे भी 15 जुलाई, 2025 से लागू किया जायेगा।

    भारतीय रेल के अधिकृत टिकट एजेंट वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों श्रेणियों के लिये तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले तीस मिनट के दौरान वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 10.00 बजे से 10.30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिये 11.00 बजे से 11.30 बजे तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

  • आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में संशोधन

    आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में संशोधन

    मुम्बई। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार पश्चिम रेलवे के लिए आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय-सारणी 14 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।

    पश्चिम रेलवे के अनुसार, प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।

    सुबह 05.01 बजे से 14.00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले 21.00 बजे तक तैयार किया जाएगा।

    14.01 बजे से 16.00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट उसी दिन 07रू30 बजे तक तैयार किया जाएगा।

    16.01 बजे से 23.59 बजे तक और 00.00 बजे से 05.00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान से आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा।