Tag: Rangiya

  • एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

    एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

    मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने यात्री सुविधा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। टिकट काउंटरों पर कतारें कम करने के लिए, 69 स्टेशनों पर 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाई जा रही हैं।

    ये एटीवीएम 24 गुणा 7 मानवरहित कियोस्क के रूप में काम करेंगी, जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड का उपयोग करके अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे। स्मार्ट कार्ड को निर्धारित टिकट काउंटरों पर रिचार्ज किया जा सकेगा, जिससे यात्रा का अनुभव आसान हो जाएगा।

  • एनएफआर का रंगिया मंडल 100 प्रतिशत विद्युतीकृत

    एनएफआर का रंगिया मंडल 100 प्रतिशत विद्युतीकृत

    मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने जनवरी से जुलाई 2025 की अवधि के दौरान अपने विद्युतीकरण अभियान और हरित ऊर्जा पहलों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो इस क्षेत्र में टिकाऊ और कुशल रेलवे परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    इस अवधि में कुल 1,043 रूट किलोमीटर रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त, चापरमुख-होजाई डाउन लाइन (45.69 टीकेएम) और दुधनाई-अज़ारा सेकेंड लाइन (99.32 टीकेएम) के बीच दोहरीकरण परियोजनाओं के अंतर्गत दोहरी लाइन खंडों पर विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इस उपलब्धि के साथ, रंगिया मंडल अब पूरी तरह से विद्युतीकृत (100 प्रतिशत) हो गया है।

    परिणामस्वरूप,राजधानी एक्सप्रेस अब रंगिया-रंगपाड़ा मार्ग से डिब्रूगढ़ तक विद्युत चालित हो रही है। इसके अलावा, डिब्रूगढ़ तक विद्युतीकरण पूरा होने के बाद, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जून 2025 से न्यू तिनसुकिया होते हुए शुरू से अंत तक विद्युत चालित हो रही है।