Tag: Rameswaram

  • हुबली-रामेश्वरम एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाई

    हुबली-रामेश्वरम एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाई

    हुबली। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण रेलवे की ट्रेन संख्या 07355/07356 एसएसएस हुबली-रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की अवधि बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी है। यह ट्रेन रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम में ही समाप्त होगी। यह ट्रेन अपने मौजूदा स्वरूप, समय और ठहराव के साथ चलती रहेगी।

    ट्रेन संख्या 07355 एसएसएस हुबली – रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जिसे पहले 30 अगस्त 2025 तक चलने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब 27 सितंबर 2025 तक चार फेरों के लिए विस्तारित की जाएगी, जिसका गंतव्य रामनाथपुरम तक सीमित कर दिया गया है।

    इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 07356 रामेश्वरम – एसएसएस हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जिसे पहले 31 अगस्त 2025 तक अधिसूचित किया गया था, अब 7 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक चार फेरों के लिए चलेगी, जो रामेश्वरम के बजाय रामनाथपुरम से शुरू होगी।