Tag: Rakshabandhan special train

  • चार लेन का आरओबी, तीन रेलगाड़ियां प्रभावित

    चार लेन का आरओबी, तीन रेलगाड़ियां प्रभावित

    जयपुर। उत्तर रलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली-अंबाला रेलखंड के पानीपत -कोहन्ड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61 पर चार लेन का आरओबी निर्माण कार्य ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

    • गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेल जो 07 , 15 अगस्त और 14,
      17 , 18 सितम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30
      मिनट तथा फिरोजपुर मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

    -गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 23 व 24 अगस्त को
    जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30 मिनट, फिरोजपुर मंडल
    पर 30 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

    -गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 16 सितस्म्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जम्मूतवी मंडल पर 45 मिनट , फिरोजपुर मंडल पर 45 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

  • जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जयपुर। रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए
    गाडी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा
    टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त रविवार को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से दोपहर 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाड़़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल
    11अगस्त सोमवार को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को तड़के 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

  • अजमेर-वलसाड के बीच रक्षाबंधन स्पेशल रेल

    अजमेर-वलसाड के बीच रक्षाबंधन स्पेशल रेल

    जयपुर। रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए अजमेर-वलसाड-अजमेर स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-वलसाड स्पेशल 11 अगस्त सोमवार को अजमेर से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, वलसाड-अजमेर स्पेशल 12 अगस्त मंगलवार का े वलसाड से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

    कोच

    01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे।

    ठहराव

    अजमेर, किशनगढ,जयपुर, दुर्गापुरा,सवाईमाधोपुर, कोटा,रामगंज मंडी,भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड।

  • रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को

    रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को

    भोपाल। भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के अवसर पर खास रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है। रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को रीवा और कमलापति स्टेशनों के मध्य चलेगी।

    इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, जनरल और वातानुकूलित कोच होंगे। रेलवे ने इसमें आरक्षण करवाने की सुविधा शुरू कर दी है।

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन रीवा और कमलापति के बीच एक एक फेरे करेगी। इससे त्योहार के दिन भाई बहनों को सुविधा मिल सकेगी।