जयपुर। उत्तर रलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली-अंबाला रेलखंड के पानीपत -कोहन्ड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61 पर चार लेन का आरओबी निर्माण कार्य ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
- गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेल जो 07 , 15 अगस्त और 14,
17 , 18 सितम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30
मिनट तथा फिरोजपुर मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।
-गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 23 व 24 अगस्त को
जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30 मिनट, फिरोजपुर मंडल
पर 30 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।
-गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 16 सितस्म्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जम्मूतवी मंडल पर 45 मिनट , फिरोजपुर मंडल पर 45 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।