जोधपुर। रामदेवरा मेले के दौरान श्र्द्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर से रामदेवरा के बीच मेला स्पेशल चलाई जा रही है।
गाडी संख्या 04833, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) जोधपुर से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 14.30 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04834, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर 15.20 बजे रवाना होकर शाम 19.15 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।