Tag: Railway’s preparations for Gogameri mela

  • गोगामेड़ी मेले पर रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण

    गोगामेड़ी मेले पर रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण

    बीकानेर। बीकानेर के अपर मंडल रेल प्रबंधक ने गोगामेड़ी मेले पर रेलवे की तैयारियों को देखा। साथ ही उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे उत्तर- पश्चिम रेलवे के लुहारू , सादुलपुर स्टेशन निरीक्षण भी किया।

    अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि 16.27 करोड़ की लागत से लुहारू स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन का पुनर्विकास करवाया जा रहा है।

    इसके अंतर्गत स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया
    वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया जाएगा।