Tag: railwaynews

  • कश्मीर घाटी में तेजी से हो रहा है रेलवे का विकास

    कश्मीर घाटी में तेजी से हो रहा है रेलवे का विकास

    नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के रखरखाव व अपग्रेड का कार्य 31 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। श्रीनगर रेल लाइन के शुरू होने के साथ, यह जम्मू-कश्मीर को एक नई जीवन रेखा प्रदान करेगा।

    केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ट्रैक अपग्रेडेशन के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में यात्री डिब्बों के रखरखाव और उन्नयन में एक आदर्श बदलाव आया है।

    जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक के शुरू होने तक, कश्मीर घाटी का शेष भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ कोई रेल संपर्क नहीं था। कश्मीर घाटी में डीईएमयू/एमईएमयू रेकों को आवधिक अनुरक्षण और उन्नयन के लिए कार्यशाला में नहीं लाया जा सका।

    सड़क ट्रेलरों पर बडगाम से लखनऊ तक बोगियों को लाकर आवधिक मरम्मत (पीओएच) की जा रही थी। यह स्थिति सामान्य से कमज़ोर थी। पहली बार घाटी से रेक पीओएच के लिए रेल के माध्यम से लखनऊ लाए गए हैं।

  • वास्को-डा-गामा से वेलंकन्नी के लिए स्पेशल ट्रेन

    वास्को-डा-गामा से वेलंकन्नी के लिए स्पेशल ट्रेन

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने तमिलनाडु के प्रमुख ईसाई तीर्थस्थल वेलंकन्नी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे वास्को-द-गामा और वेलंकन्नी के बीच प्रत्येक दिशा में तीन फेरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा।

    ट्रेन संख्या 07361 वास्को-डा-गामा – वेलंकन्नी स्पेशल एक्सप्रेस 27 अगस्त, 1 सितंबर और 6 सितंबर 2025 (बुधवार, सोमवार और शनिवार) को रात 9.55 बजे वास्को-डा-गामा से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार, बुधवार और सोमवार को तड़के 3.45 बजे वेलंकन्नी पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 07362 वेलंकन्नी- वास्को-डा-गामा स्पेशल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 3 सितंबर और 8 सितंबर शुक्रवार, बुधवार और सोमवार को सुबह 11.55 बजे वेलंकन्नी से रवाना होगी और अगले दिन रविवार, शुक्रवार और बुधवार तड़के 3.00 बजे वास्को-डा-गामा पहुंचेगी।

    ठहराव

    मडगांव, सनवोर्डेम, कुलेम, कैसल रॉक, लोंडा, धारवाड़, एसएसएस हुबली, एसएमएम हावेरी, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुरु, एसएमवीटी बेंगलुरु, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, मोरप्पुर, बोम्मिदी, सेलम, नामक्कल, करूर, कुलीतलाई, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, निदामंगलम, तिरुवरुर और नागप्पट्टिनम।

    कोच

    ट्रेन में 21 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी प्रथम श्रेणी, 1 एसी 2-टियर, 2 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर/डी कोच होंगे।

  • शताब्दी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

    शताब्दी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

    हुबली। केएसआर बेंगलुरु और डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

    यह अतिरिक्त कोच 27 जुलाई, 2025 से केएसआर बेंगलुरु से प्रस्थान करने वाली और डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से प्रस्थान करने वाली दोनों शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12027ध्12028 के लिए उपलब्ध होगा।

    इससे पहले, शताब्दी एक्सप्रेस 17 डिब्बों के साथ चलती थी। इस अतिरिक्त डिब्बे के जुड़ने से, कुल डिब्बों की संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी, जिससे बेंगलुरू और चेन्नई के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बैठने की क्षमता और अधिक सुविधा बढ़ जाएगी।

  • यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    हुबली। यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 06587/06588 यशवंतपुर-तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल के संचालन को प्रत्येक दिशा में दो अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दिया है।

    ट्रेन संख्या 06587 यशवंतपुर-तलगुप्पा एक्सप्रेस स्पेशल 1 और 8 अगस्त (शुक्रवार) को रात 22.30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन (शनिवार) तड़के 4.15 बजे तलगुप्पा पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 06588 तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 2 और 9 अगस्त (शनिवार) को तलगुप्पा से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 16.50 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

    ठहराव

    तुमकुरु, तिप्तुर, अरसीकेरे, बिरूर, तारिकेरे, भद्रावती, शिवमोग्गा टाउन, आनंदपुरम, और सागर जांबागारू।

  • ये 6 ट्रेनें 27 जुलाई को रहेंगी रद्द

    ये 6 ट्रेनें 27 जुलाई को रहेंगी रद्द

    कोलकाता। पूर्वी तट रेलवे में विकास कार्यों के मद्देनजर लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी। हालांकि रखरखाव का कार्य काफी पहले से चल रहा है लेकिन आगामी 27 जुलाई को भी 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

    रद्द ट्रेनें

    गाड़ी संख्या 68441 जलेश्वर-पुरी मेमू
    गाड़ी संख्या 68442 पुरी-जलेश्वर मेमू
    गाड़ी संख्या 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर विशेष

  • गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    कोलकाता। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से बदले गए रूट के अनुसार चलाया जाएगा।

    दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार यह रेलगाड़ी नए रूट पर चलेगी और यह परिवर्तन स्थायी रूप से किया गया है।

    नया रूट

    गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, औंरिहार, जौनपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ओ सोन, अनुग्रह नारायण, सड़क, गया जं, कोडरमा, गोमो, भोजूडीह, पुरुलिया, टाटानगर, घाटशिला, खड़गपुर, शालीमार।

  • 16 कोच की हुई जनता एक्सप्रेस

    16 कोच की हुई जनता एक्सप्रेस

    सहारनपुर। रेलवे ने सहारनपुर-शामली-दिल्ली रूट पर चलने वाली जनता एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाई है। जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

    इस ट्रेन में चार अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। अब यह ट्रेन 12 के बजाय 16 डिब्बों के साथ चलेगी।

  • एसी में 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट

    एसी में 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट

    नई दिल्ली। रेलवे ने एकबार फिर रिजर्व सीटों की बुकिंग में बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को टिकट बुकिंग में आसानी होगी।

    अब स्लीपर और सेकेंड सीटिंग (2एस) श्रेणियों में सामान्य कोटे से 40 प्रतिशत अधिक वेटिंगलिस्ट टिकट जारी की जाएगी।

    सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी और एसी चेयर कार श्रेणियों में सामान्य कोटे से 60 प्रतिशत अधिक वेटिंगलिस्ट टिकट जारी किए जाएंगे

  • इन चार ट्रेनों को आज पीएम करेंगे रवाना

    इन चार ट्रेनों को आज पीएम करेंगे रवाना

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बिहार में 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई 2025 को हरी झंडी दिखाएंगे।

    इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) – नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी – दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) अपं भागलपुर एक्सप्रेस शामिल है।

    प्रत्येक ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें 12 स्लीपर कोच, 8 जनरल अनारक्षित कोच, और 2 गार्ड कम्पार्टमेंट शामिल हैं। अधिकतम गति 110-130 किमी/घंटा, जो मौजूदा ट्रैक की स्थिति के आधार पर 100-110 किमी/घंटा हो सकती है।

  • मिजोरम तक चलेगी रेलगाड़ी

    मिजोरम तक चलेगी रेलगाड़ी

    नई दिल्ली। पहाड़ो में रेल इंजन सिटी की गूंज बढ़ती जा रही है। अब मिजोरम की वादियों में यह सिटी सुनाई देगी।

    .असम..अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के बाद अब मिजोरम में भी रेल सरपट दौड़ेगी। इससे मिजोरम में पर्यटन को पंख लगेंगे।

    पहले बइरबी तक रेल लाइन थी। अब बइरबी से सायरंग तक 51 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछाया गया है। इसमें 50 सुरंग और 150 पुल हैं।

    विपरीत परिस्थितियों में इस परियोजना को पूरा किया गया। साल में सिर्फ चार महीनें ही काम हो पाता था। पीएम नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और अब मिजोरम की राजधानी आइजल पहुंचा जा सकेगा।