Tag: railway news

  • काचीगुड़ा के लिए जोधपुर से नई गाड़ी

    काचीगुड़ा के लिए जोधपुर से नई गाड़ी

    बीकानेर। जोधपुर के भगत की कोठी और काचीगुडा के बीच नई रेलगाड़ी चलाई जा रही है। इससे यात्रियों को दक्षिण भारत के लिए जोधपुर से एक और गाड़ी मिल सकेगी।

    रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 17605/17606 काचीगुडा – भगत की कोठी – काचीगुडा को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह गाड़ी 20 जुलाई, प्रत्येक रविवार से काचीगुडा से और 22 जुलाई, प्रत्येक मंगलवार से भगत की कोठी से रवाना होगी।

    ठहराव:- काचीगुडा, निजामाबाद,नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़,भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जं, पाली मारवाड़,
    भगत की कोठी।

  • गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

    गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

    जोधपुर। जोधपुर मण्डल के गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी पटरी से उतर गई, इस कारण कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

    जोधपुर से 18 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14813, जा ेधपुर- भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ-चूरू- सीकर- रींगस-जयपुर होकर जायेगी।

    सूरतगढ से 18 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ-चूरू -सीकर-रींगस होकर जायेगी।