बीकानेर। जोधपुर के भगत की कोठी और काचीगुडा के बीच नई रेलगाड़ी चलाई जा रही है। इससे यात्रियों को दक्षिण भारत के लिए जोधपुर से एक और गाड़ी मिल सकेगी।
रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 17605/17606 काचीगुडा – भगत की कोठी – काचीगुडा को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह गाड़ी 20 जुलाई, प्रत्येक रविवार से काचीगुडा से और 22 जुलाई, प्रत्येक मंगलवार से भगत की कोठी से रवाना होगी।
ठहराव:- काचीगुडा, निजामाबाद,नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़,भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जं, पाली मारवाड़,
भगत की कोठी।