Tag: Rail Line

  • साईनगर शिरडी रेल लाइन होगी डबल

    साईनगर शिरडी रेल लाइन होगी डबल

    चैन्नई। रेलवे ने 239.80 करोड़ रुपये की लागत से 16.50 किलोमीटर लंबी पुणताम्बा-साईनगर शिरडी रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है। दोहरीकरण कार्य से पुणताम्बा-साईनगर शिरडी खंड की लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

    पुणताम्बा और साईनगर शिरडी पहले से ही रेलमार्ग से जुड़े हुए हैं। यह परियोजना साईनगर शिरडी तक रेल संपर्क को सुगम बनाएगी और शिरडी स्थित साईंबाबा के मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगी।

    परियोजना क्षेत्र के आसपास, अहमदनगर, पुणताम्बा, शिरडी और नासिक रोड के माध्यम से पुणे-नासिक नई कनेक्टिविटी के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण भी प्रगति पर है और यह मार्ग एक नए गलियारे के रूप में कार्य करेगा।