बान्द्रा। पश्चिम रेलवे की ओर से बांद्रा स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू किया गया है। इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने किया।
एक निष्क्रिय रेल कोच को अत्याधुनिक एवं सुसज्जित वातानुकूलित रेस्टोरेंट में परिवर्तित कर इसे एक अनोखा रूप दिया गया है। यह रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा।
इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।इससे दैनिक यात्रियों और पर्यटकों को भोजन उपलब्ध होगा।