मुम्बई। दिवाली एवं छठ पूजा के त्योहारी सीज़न के दौरान भारतीय रेलवे विभिन्न स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर आठ जोड़ी अनरिजर्व यानी अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलागा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-बरौनी, वलसाड-बरौनी, उधना-भागलपुर, उधना-समस्तीपुर, प्रताप नगर-कटिहार, प्रतापनगर-जयनगर, साबरमती-गोरखपुर और साबरमती-बेगूसराय के बीच ये ट्रेनें चलेंगी।
1.ट्रेन संख्या 09079/09080 बांद्रा टर्मिनस – बरौनीअनारक्षितस्पेशलट्रेन [26 फेरे]
ट्रेन संख्या 09079 बांद्रा टर्मिनस–बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन बांद्रा टर्मिनस से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:15 बजे बरौनी पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09080 बरौनी – बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रतिदिन बरौनी से 15:05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर रुकेगी।
2.ट्रेनसंख्या 09089/09090 वलसाड-बरौनीअनारक्षितस्पेशल [28 फेरे]
ट्रेन संख्या 09089 वलसाड-बरौनी अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन वलसाड से 12:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06:05 बजे बरौनी पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09090 बरौनी-वलसाड अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन बरौनी से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04:30 बजे वलसाड पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, उधना, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर रुकेगी।
3.ट्रेन संख्या 09081/09082 उधना-भागलपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन [28 फेरे]
ट्रेन संख्या 09081 उधना-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन 11:15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09082 भागलपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन 22:50 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, व्यारा, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
4.ट्रेन संख्या 09091/09092 उधना – समस्तीपुरअनारक्षितस्पेशल [28 फेरे]
ट्रेन संख्या 09091 उधना – समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन उधना से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11:35 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09092 समस्तीपुर – उधना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन समस्तीपुर से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04:33 बजे उधना पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सयाण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09092 का सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
5.ट्रेन संख्या 09123/09124 प्रतापनगर-कटिहार (साप्ताहिक) अनारक्षितस्पेशल [04 फेरे]
ट्रेन संख्या 09123 प्रतापनगर-कटिहार साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल बुधवार, 15 और 22 अक्टूबर, 2025 को 16:30 बजे प्रतापनगर से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 07:15 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09124 कटिहार – प्रतापनगर साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल शुक्रवार, 17 और 24 अक्टूबर, 2025 को 11:15 बजे कटिहार से प्रस्थान करेगी और रविवार को 02:30 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी।
ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी और खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी।
6.ट्रेन संख्या 09151/09152 प्रतापनगर-जयनगरअनारक्षितस्पेशल (साप्ताहिक) [04 फेरे]
ट्रेन संख्या 09151 प्रतापनगर – जयनगर स्पेशल रविवार, 19 और 26 अक्टूबर 2025 को 16:35 बजे प्रतापनगर से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 10:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09152 जयनगर – प्रतापनगर स्पेशल मंगलवार, 21 और 28 अक्टूबर, 2025 को 14:00 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05:30 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी।
ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।
7.ट्रेनसंख्या 09429/09430 साबरमती-गोरखपुरअनारक्षितस्पेशल ट्रेन (त्रि-साप्ताहिक) [12 फेरे]
ट्रेन संख्या 09429 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को साबरमती से 08:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 से 26 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09430 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:30 बजे साबरमती पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी।
ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, उन्नाव, लखनऊ जं., बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
8.ट्रेन संख्या 09431/09432 साबरमती – बेगूसरायअनारक्षितस्पेशल ट्रेन [28 फेरे]
ट्रेन संख्या 09431 साबरमती – बेगूसराय स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन साबरमती से 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08:00 बजे बेगूसराय पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 से 27 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09432 बेगूसराय-साबरमती स्पेशल बेगुसराय से प्रतिदिन 12:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
ठहराव: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर और बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।
इन सभी रेलगाड़ियों में सैकण्ड क्लास के अनारिक्षत कोच लगाए जाएंगे।
