Tag: Patna

  • जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

    जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये चार रेल गाड़ियां रहेगी रद्द

    जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यो के लिए 09 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक ब्लॉक लिया जा रहा है।

    जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने चार रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। इसी प्रकार 34 रेलों को आंशिक रद्द किया तथा रेलगाड़ियों को परिवर्तित रेलमार्ग से चलाया जाएगा।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रेलसेवाओ में निम्न रेलगाडियां शामिल है।

    23 नवम्बर को गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा, गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा और गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 24 नवम्बर को रद्द रहेगी।

  • जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

    जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अक्टूबर से

    जयपुर। रेलवे की ओर सवे यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04831, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक (04) ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को शाम 16.15 बजे पटना पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (04 ट्रिप) पटना से प्रत्येक रविवार को शाम 17.45 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 19.15 बजे आगमन व 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को देर रात 01.00 बजे जोधपुर सिटी पहुॅचेगी।

  • हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में अब होंगेा 20 कोच

    हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में अब होंगेा 20 कोच

    कोलकाता। यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, रेलवे ने हावड़ा और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 डिब्बों के बजाय 20 डिब्बों के साथ चलाने का निर्णय लिया है।

    इस विस्तार का उद्देश्य इस हाई-स्पीड मार्ग पर अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और यात्रा सुविधा को बढ़ाना है।

    यात्री हावड़ा – पटना – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ने 26 सितंबर, 2023 को अपना सफर शुरू किया था।

  • आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस और पटना के बीच विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

    ये गाड़ियां 08 अगस्त से 20 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 09 अगस्त से 21 नवम्बर, तक पटना से संचालित होगी। ये गाड़ियां 105 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और पटना सुबह 11.00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 अगस्त से 21 नवम्बर,2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन शाम 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस दोपहर 14.50 बजे पहुंचेगी।