चेन्नई। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन संख्या 07191/07192 काचीगुडा – मदुरै – काचीगुडा स्पेशल के लिए पनरुट्टि स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव अधिसूचित किया है,। जो काचीगुडा से 18 अगस्त से और मदुरै से 20अगस्त से प्रभावी होगा।
पनरुट्टि स्टेशन पर ट्रेन संख्या 07191 काचीगुडा – मदुरै शाम 16.43 बजे आकर 16.44 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07192 काचीगुडा – मदुरै पनरुट्टि स्टेशन पर शाम 18.03 बजे आकर 18.04 बजे रवाना होगी।