गोरखपुर। आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के लिए दो चरणों में, प्रथम चरण 01 से 15 अगस्त तक तथा द्वितीय चरण 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आस-पास साफ-सफाई तथा विशेष रूप से कचरों के निस्तारण पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में, पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मंडलों लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के विभिन्न स्टेशनों पर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गोरखपुर जं. एवं गोंडा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
बस्ती, खलीलाबाद, लखनऊ जं. एवं ऐशबाग स्टेशनों पर कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, स्वच्छता रैली निकाली गई तथा यात्रियों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी दी गई।
देवरिया सदर, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी सिटी, बनारस, सीवान, छपरा एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रभात फेरी निकालकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया।