Tag: North Western Railway

  • रेलवे ने रद्द की ये छह गाड़ियां

    रेलवे ने रद्द की ये छह गाड़ियां

    बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर मण्डल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 व आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के मध्य 155 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है।

    ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और रेलवे ने छह रेलगाड़ियां रद्द की है।

    1. गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 19सितम्बर को रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
  • रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    जयपुर। त्योहारी सीजन मे अतिरिक्त यात्री यातयात को ध्यान में रखते हुए जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एवं हिसार-हडपसर-हिसार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 17 अगस्त, रविवार को
    जयपुर से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 18 अगस्त, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

  • कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    रींगस। रेलवे की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04415, दिल्ली -रींगस स्पेशल रेलसेवा 14, 15 व 16 अगस्त को
    (03 ट्रिप) दिल्ली से रात 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.30 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 15 , 16 व
    17 अगस्त को (03 ट्रिप) रींगस से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर दोपहर 13.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।

    कोच

    07 साधारण श्रेणी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16
    डिब्बें ।

  • चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    जयपुर। कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए 4 जोडी रेलसेवा में डिब्बां की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में 14 से
      17 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में
      15 से 18 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई
      बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से
      16 से 19 अगस्त तक एवं मथुरा से 17 से 20 अगस्त तक 02 साधारण
      श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
    4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से
      16 से 19 अगस्त तक एव ं सवाईमाधोपुर से 17 से 20 अगस्त तक 02
      साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
  • अटेली स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    अटेली स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली-काठूवास-कुण्ड स्टेशनो पर दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ रेलगाड़ियां अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

    गाडी संख्या 20473, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 22 से 29 अगस्त तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

    गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय एक्सप्रेस 21 से 28 अगस्त तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

  • उत्तर पश्चिम रेलवे की 8 रेलगाड़ियां रद्द

    उत्तर पश्चिम रेलवे की 8 रेलगाड़ियां रद्द

    जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली-काठूवास-कुण्ड स्टेशनो पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन- इण्टरलॉकिंग कार्य करवा रहा है।

    उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 8 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।

    1. गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 19622, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 19620, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    7. गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    8. गाडी संख्या 19617, मदार- रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 28 अगस्त को (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।