Tag: Mela special train

  • गोगामेड़ी मेले पर रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण

    गोगामेड़ी मेले पर रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण

    बीकानेर। बीकानेर के अपर मंडल रेल प्रबंधक ने गोगामेड़ी मेले पर रेलवे की तैयारियों को देखा। साथ ही उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे उत्तर- पश्चिम रेलवे के लुहारू , सादुलपुर स्टेशन निरीक्षण भी किया।

    अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि 16.27 करोड़ की लागत से लुहारू स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन का पुनर्विकास करवाया जा रहा है।

    इसके अंतर्गत स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया
    वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया जाएगा।

  • गोगामेडी मेले पर चलेंगी 4 जोडी मेला स्पेशल, देखें टाइम टेबल

    गोगामेडी मेले पर चलेंगी 4 जोडी मेला स्पेशल, देखें टाइम टेबल

    बीकानेर। गोगामेडी मेले के अवसर पर रेलवे की ओर से 4 जोडी मेला स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही है। इनके अलावा श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।

    चार जोड़ी गोगामेड़ी मेला स्पेशल

    1.गाडी संख्या 04791 रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी एक्सप्रेस मेला स्पेशल 12 से 21 अगस्त तक (10 ट्रिप) करेगी और 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक (04 ट्रिप) रेवाडी से सुबह 6.15 बजे प्रस्थान कर 10.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04792, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 12 से 21 अगस्त (10 ट्रिप) तक एवं 30 अगस्त से 2 सितम्बर (04 ट्रिप) तक गोगामेडी से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर शाम 16.50 बजे रेवाडी पहुंचेगी।

    1. गाडी संख्या 04795, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल 11 से 21 अगस्त (11 ट्रिप) तक एव ं 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक (03 ट्रिप) रेवाडी से शाम 18.00 बजे प्रस्थान कर रात 22.55 बजे गोगामेडी पह ुंच ेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04796, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 11से से 21 अगस्त (11 ट्रिप) तक एवं 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक (03 ट्रिप) गोगामेडी से रात 23.20 बजे प्रस्थान कर तड़के 05.15 बजे रेवाडी पहुंचेगी।
    2. गाडी संख्या 04707, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल 9 अगस्त से 7 सितम्बर (30 ट्रिप) तक सादुलपुर से दोपहर 12.20 बजे प्रस्थान कर 13.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04708, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल 9 अगस्त से 7 सितम्बर (30 ट्रिप) तक गोगामेडी से दोपहर 14.40 बजे प्रस्थान कर 15.55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
    3. गाडी संख्या 04709, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल 10 अगस्त से 7 सितम्सबर (29 ट्रिप) तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 00.25 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 03.10 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04710, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल 10 अगस्त से 7 सितम्बर (29ट्रिप) तक गोगामेडी से तड़के 4.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 06.20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
  • कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    गोरखपुर। श्रावण मास में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कावड़ियों की सुविधा के लिये रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर शुद्ध खानपान और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

    10 अगस्त,2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होकर 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी स्पेशल तथा बनारस से मधुपुर के लिये 04 ट्रिपों में 04, 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त,2025 को 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक स्पेशल पैसेंजर टेªनों का संचालन किया जा रहा है।

    इसके अतिरिक्त गोविन्दपुरी (कानपुर) से प्रयागराज के रास्ते बनारस-छपरा होकर आसनसोल, जसीडीह के लिए 02 अगस्त, 2025 तक साप्ताहिक विशेष टेªन चलाई जा रही है।

  • कांवड़ियों के लिए मेला स्पेशल 27 जुलाई से

    कांवड़ियों के लिए मेला स्पेशल 27 जुलाई से

    गोरखपुर। कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से मनकापुर व गोंडा के बीच डेली स्पेशल पैसेंजर रेलगाड़ी चलाई जा रही है।

    गाड़ी संख्या 05013 मनकापुर-गोंडा मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त तक और गाड़ी संख्या 05014 गोंडा-मनकापुर मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त चलेगी।

    यह गाड़ी रास्ते में झिलाही, मोतीगंज तथा बरुआचक स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में मेमू के 12 कोच लगाये जायेंगे।