Tag: mela Special

  • अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

    अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर ठहराव

    बीकानेर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्रुगढ-लालगढ अवध आसाम एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव शुरू किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस 12 सितम्बर से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर दिन में 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस 11 सितम्बर से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह नारायणपुर स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे आगमन एवं 10.32 बजे प्रस्थान करेगी।

  • कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

    कानपुर से असारवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल

    जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए कानपुर सेट्रल-असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 01905, कानपुर सेट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 सितम्बर से 03 नवम्बर तक (07 ट्रिप) कानपुर सेट्रल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे असारवा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक (07 ट्रिप) असारवा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.00 बजे कानपुर सेट्रल पहुॅचेगी।

  • भिवानी से आशापुरा गोमट तक मेला स्पेशल

    भिवानी से आशापुरा गोमट तक मेला स्पेशल

    जयपुर। रेलवे की ओर से रामदेवरा मेले के लिए भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 04701, भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा 26 अगस्त को भिवानी शामसे 19.45 बजे रवाना हा ेकर अगले दिन सुबह 11.00 बजे आशापुरा गोमट पहुॅचेगी।

  • स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ हाई अलर्ट

    स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ हाई अलर्ट

    बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बीकानेर मंडल में रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर यात्रियों को निश्चिंत यात्रा का भरोसा दिया है। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच आधुनिक स्कैनिंग मशीनों से की जा रही है, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी रखी जा रही है।

    प्लेटफार्मों और ट्रेनों में रेलवे पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर स्क्वॉयड डॉग की मदद से भी सघन चेकिंग की जा रही है।
    प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

  • हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए हुबली-कारैक्कुडी सेक्टर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

    ट्रेन संख्या 07331 हुबली-कारैक्कुडी एक्सप्रेस स्पेशल 14 अगस्त गुरुवार को शाम 16.00 बजे हुबली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.00 बजे कारैक्कुडी पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07332 कारैक्कुडी -हुबली एक्सप्रेस स्पेशल 15 अगस्त, शुक्रवार को शाम 18.45 बजे कारैक्कुडी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14.40 बजे हुबली पहुंचेगी।

  • दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक सुगमता के लिए देवरिया सदर-बैतालपुर अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।

    दरभंगा से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।

    बरौनी से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

  • गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    जयपुर। गोगामेडी मेले के लिए हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ 02 जोडी मेला स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04741, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर सुबह 09.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04742, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेयरल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से सुबह 10.55 बजे रवाना होकर दोपहर 14.50 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 04743, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से शाम 16.55 बजे रवाना होकर रात 21.05 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04744, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से रात 22.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 03.00 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

  • रामदेवरा के लिए चलेगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल

    रामदेवरा के लिए चलेगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल

    बीकानेर। रेलवे की ओर से रामदेवरा मेले के लिए 03 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04737, श्रीगंगानगर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, पोकरण-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) पोकरण से रात 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.50 बजे श्रीग ंगानगर पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 04739, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) लालगढ से शाम 17.30 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04740, रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) रामदेवरा से रात 20.45 बजे रवाना होकर रात 23.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 04865, भगत की कोठी (जोधपुर)-रामदेवरा मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक भगत की कोठी से सुबह 09.10 बजे रवाना होकर दोपहर 13.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी (जोधपुर) मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक रामदेवरा से दोपहर 14.00 बजे रवाना
    होकर शाम 17.45 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

  • रामदेवरा मेले के जोधपुर से मेला स्पेशल

    रामदेवरा मेले के जोधपुर से मेला स्पेशल

    जोधपुर। रामदेवरा मेले के दौरान श्र्द्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर से रामदेवरा के बीच मेला स्पेशल चलाई जा रही है।

    गाडी संख्या 04833, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) जोधपुर से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 14.30 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04834, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर 15.20 बजे रवाना होकर शाम 19.15 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

  • रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    जोधपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के लिए रेलवे की ओर से मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह रेलगाड़ी कुल 38 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04863, जोधपुर-रामदेवरा प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन तड़के 4.00 बजे रवाना होकर सुबह 7.45 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04864, रामदेवरा-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से
    7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) रामदेवरा से प्रतिदिन सुबह 08.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।