Tag: mathura

  • कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    रींगस। रेलवे की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04415, दिल्ली -रींगस स्पेशल रेलसेवा 14, 15 व 16 अगस्त को
    (03 ट्रिप) दिल्ली से रात 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.30 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 15 , 16 व
    17 अगस्त को (03 ट्रिप) रींगस से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर दोपहर 13.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।

    कोच

    07 साधारण श्रेणी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16
    डिब्बें ।

  • चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    जयपुर। कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए 4 जोडी रेलसेवा में डिब्बां की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में 14 से
      17 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में
      15 से 18 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई
      बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से
      16 से 19 अगस्त तक एवं मथुरा से 17 से 20 अगस्त तक 02 साधारण
      श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
    4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से
      16 से 19 अगस्त तक एव ं सवाईमाधोपुर से 17 से 20 अगस्त तक 02
      साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
  • टनकपुर- अछनेरा स्पेशल का विस्तार

    टनकपुर- अछनेरा स्पेशल का विस्तार

    गोरखपुर। रेलवे ने टनकपुर- अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया है। गाड़ी संख्या 05062व 05061 का यह विस्तार 4 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा।

    फलस्वरूप यह गाड़ी टनकपुर एवं अछनेरा से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को (सप्ताह में पांच दिन) चलायी जायेगी।

    ठहराव: खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं0, बदायूँ, ऊझानी, सोरांे शूकर क्षेत्र, कासगंज, सिकन्दराबाद राव, हाथरस सिटी, मथुरा कैण्ट तथा मथुरा जं0।