Tag: lalgarh

  • पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    बीकानेर। रेलवे ने लालगढ और पुरी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया है।

    गाडी संख्या 20472, पुरी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से पुरी से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर रात 20.33 बजे पहुंचेगी तथा रात 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20471, श्रीगंगानगर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 17 अगस्त से श्रीगंगानगर से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर शाम 18.30 बजे पहुंचकर शाम 18.32 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे पुरी पहुॅचेगी।

  • अवध असम एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन

    अवध असम एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन

    बीकानेर। रेलवे की ओर से डिब्रुगढ-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंषिक परिवर्तन किया जा रहा है।

    गाडी स ंख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस जो 10 अक्टूबर से
    डिबुगढ से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के सीवान, भाटपार रानी, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

  • बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर-लालगढ स्टेशनों के मध्य पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए 18 सितम्बर को रेल यातायात बाधित रहेगा। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।

    आंशिक रद्द रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस जो 17 सितम्बर को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह लालगढ तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 18 सितम्बर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सूरतगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 को बीकानेर के स्थान
      पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर, फलौदी, लालगढ होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।