Tag: Khatu Shyam Ji mela

  • खाटू श्याम जी मेले के लिए चलेगी दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    खाटू श्याम जी मेले के लिए चलेगी दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    रींगस। खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से दो स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इनमें रेवाडी-रींगस- रेवाडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल शामिल है।

    1. गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 4, 8, 9, 14, 15 व 16 अगस्त को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर देर रात 01.35 बजे
      रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) रींगस से देर रात 2.20 बजे रवाना होकर तड़के 5.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।

    1. गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) जयपुर से सुबह 07.00 बजे रवाना होकर दोपहर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 को (08 ट्रिप) भिवानी से शाम 16.05 बजे रवाना होकर रात 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी।