Tag: Kacheguda-Hisar- Kacheguda Weekly Special train

  • काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

    जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मध्यनजर रखते हुए काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 07717/07718, काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में काचीगुडा से 03.07.25 को (01 ट्रिप) एवं हिसार से 06.07.25 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। उक्त रेलसेवा का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।