Tag: Jodhpur

  • तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

    उŸार पश्चिम रेलवे की अेर से 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उŸार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे प्रधान कार्यालय जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान सलामी देंगे।

    इसी क्रम में शाम 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देगा।

  • रामदेवरा के लिए चलेगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल

    रामदेवरा के लिए चलेगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल

    बीकानेर। रेलवे की ओर से रामदेवरा मेले के लिए 03 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04737, श्रीगंगानगर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, पोकरण-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) पोकरण से रात 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.50 बजे श्रीग ंगानगर पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 04739, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) लालगढ से शाम 17.30 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04740, रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) रामदेवरा से रात 20.45 बजे रवाना होकर रात 23.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 04865, भगत की कोठी (जोधपुर)-रामदेवरा मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक भगत की कोठी से सुबह 09.10 बजे रवाना होकर दोपहर 13.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी (जोधपुर) मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक रामदेवरा से दोपहर 14.00 बजे रवाना
    होकर शाम 17.45 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

  • रामदेवरा मेले के जोधपुर से मेला स्पेशल

    रामदेवरा मेले के जोधपुर से मेला स्पेशल

    जोधपुर। रामदेवरा मेले के दौरान श्र्द्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर से रामदेवरा के बीच मेला स्पेशल चलाई जा रही है।

    गाडी संख्या 04833, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) जोधपुर से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 14.30 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04834, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर 15.20 बजे रवाना होकर शाम 19.15 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

  • जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जयपुर। रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए
    गाडी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा
    टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त रविवार को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से दोपहर 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाड़़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल
    11अगस्त सोमवार को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को तड़के 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

  • रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    जोधपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के लिए रेलवे की ओर से मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह रेलगाड़ी कुल 38 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04863, जोधपुर-रामदेवरा प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन तड़के 4.00 बजे रवाना होकर सुबह 7.45 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04864, रामदेवरा-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से
    7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) रामदेवरा से प्रतिदिन सुबह 08.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

  • काचीगुड़ा के लिए जोधपुर से नई गाड़ी

    काचीगुड़ा के लिए जोधपुर से नई गाड़ी

    बीकानेर। जोधपुर के भगत की कोठी और काचीगुडा के बीच नई रेलगाड़ी चलाई जा रही है। इससे यात्रियों को दक्षिण भारत के लिए जोधपुर से एक और गाड़ी मिल सकेगी।

    रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 17605/17606 काचीगुडा – भगत की कोठी – काचीगुडा को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह गाड़ी 20 जुलाई, प्रत्येक रविवार से काचीगुडा से और 22 जुलाई, प्रत्येक मंगलवार से भगत की कोठी से रवाना होगी।

    ठहराव:- काचीगुडा, निजामाबाद,नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़,भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जं, पाली मारवाड़,
    भगत की कोठी।

  • इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    जोधपुर। रेलवे की ओर से बाडमेर-जोधपुर एवं भगत की कोठी-भीलडी रेलसेवाओं के मार्ग में स्टेशनों पर संचालन समय में 21 जुलाई से आंशिक परिवर्तन किया गया है।

    गाडी संख्या 54814, बाडमेर-जोधपुर सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21जुलाई
    से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह भगत की कोठी स्टेशन पर निर्धारित समय रात 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 22.50 बजे आगमन व 22.52 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर निर्धारित समय रात 23.00 बजे के स्थान पर 23.15 बजे पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 74841, भगत की कोठी-भीलडी सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21 जुलाई से भगत की कोठी से निर्धारित समय सुबह 06.35 बजे के स्थान पर 07.00 बजे प्रस्थान कर भीलडी स्टेशन पर निर्धारित समय दोपहर 13.45 बजे के स्थान पर 14.10 बजे पहुंचेगी।

  • जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस आंशिक रद्द

    जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस आंशिक रद्द

    जयपुर। मध्य रेलवे में पुणे मंडल के दौंड -पुणे रेलखंड के मध्य हडपसर स्टेशन पर सैटेलाईट टर्मिनल कार्य के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य चल रहा है।
    इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे की दो रेलगाड़ियां प्रभावित होगी।

    गाडी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस 16 से 19 जुलाई तक
    पुणे तक ही संचालित होगी। अर्थात यह गाड़ी पुणे- हडपसर के मध्य रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20496, हडपसर- जोधपुर एक्सप्रेस 17 से 20 जुलाई तक हडपसर के स्थान पर पुणे से रवाना होगी। अर्थात हडपसर- पुणे के मध्य रद्द रहेगी।