Tag: jJumbo block

  • मुम्बई में 20 जुलाई को मेगा ब्लॉक

    मुम्बई में 20 जुलाई को मेगा ब्लॉक

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे आगामी 20 जुलाई को बोरीवली और गोरेगांव रेलवे स्टेशन के बीच जंबो ब्लॉक लेगा। इस दौरान पटरियो व सिग्नलिंग का रखरखाव कार्य किया जाएगा।

    रविवार 20 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बोरीवली और गोरेगांव स्टेशनों के बीच पाँच घंटे यातायात बाधित रहेगाा।

    ब्लॉक के दौरान, सभी अप और डाउन स्लो लाइन की ट्रेनें गोरेगांव और बोरीवली के बीच फास्ट लाइनों पर चलेंगी। अंधेरी और बोरीवली की कुछ ट्रेनें हार्बर लाइन पर गोरेगांव तक चलाई जाएंगी।