Tag: Jaisalmer

  • पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    बीकानेर। यदि आप गुजरात राज्य के शहर पालनपुर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने पांच रेलगाड़ियों के पालनपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस, दिल्ली सराय- बान्द्रा टर्मिनस, जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस व हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेनों का पालनपुर स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर रात 21.18 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय रात 21.15 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 21904, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 अक्टूबर से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर शाम 19.28 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय शाम 19.25 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.30 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय तड़के 04.27 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 18 अक्टूबर से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.55 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 21 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.22 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.25 बजे प्रस्थान करेगी।

  • दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

    दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

    जयपुर। दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस रेलसेवा अब एलएचबी रैक से संचालित होगी। इससे यात्रियों को अपेक्षाकृत ज्यादा सीटे मिलेंगी।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार गाड़़ी संख्या 14087/14088, दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 09 दिसम्बर एवं जैसलमेर से 10 दिसम्बर से एलएचबी रैक से संचालित होगी।

    इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बें होगें।

  • तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

    उŸार पश्चिम रेलवे की अेर से 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उŸार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे प्रधान कार्यालय जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान सलामी देंगे।

    इसी क्रम में शाम 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देगा।

  • खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    बीकानेर। खाजूवाला, अनूपगढ़ और बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है।

    लगभग 260 किलोमीटर की दूरी में बनने वाली इस रेल लाइन के सर्वे के लिए 6.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके बनने से अनूपगढ़, बाड़मेर व जैसलमेर सीधे जुड़ जाएंगे।

    खाजूवाला के विधायक डा विश्वनाथ मेघवाल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभार जताया है। उन्होंने कहा कि मंत्री मेघवाल के प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया है।