जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार अनारक्षित स्लीपर कोच की अस्थायी बढोतरी की है।गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर व भिवानी से 8 से 31 जुलाई तक चार द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।