Tag: Jaipur Bhiwani

  • जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार कोच बढाए

    जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर भिवानी स्पेशल रेलगाडी में चार अनारक्षित स्लीपर कोच की अस्थायी बढोतरी की है।गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर व भिवानी से 8 से 31 जुलाई तक चार द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।