Tag: irctc

  • मध्य रेल चलाएगा गणपति स्पेशल ट्रेनें

    मध्य रेल चलाएगा गणपति स्पेशल ट्रेनें

    चेन्नई। मध्य रेल आगामी गणपति महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके साथ ही, पहले से घोषित 250 गणपति विशेष ट्रेनों की संख्या अब 296 हो गई है।

    गाड़ी संख्या 01131 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 28 व 31 अगस्त, 4 और 7 सितम्बर को सुबह 08.45 बजे प्रस्थान करेगी और रात 22.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 01132 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 व 31 अगस्त, 4 और 7 सितम्बर को प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 23.20 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

    ठहराव

    ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और ज़राप।

    कोच

    दो एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

    गाड़ी संख्या 01133 मेमू विशेष ट्रेन 22 अगस्त से 8 सितम्बर तक प्रतिदिन दिवा से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और रात 20.00 बजे खेड़ पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 01134 मेमू विशेष ट्रेन 23 अगस्त से 9 सितम्बर तक प्रतिदिन खेड़ से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 13.00 बजे दिवा पहुँचेगी।

    ठहराव

    निलजे, तलोजा पंचनद, कलंबोली, पनवेल, सोमातने, रसायनी, आप्टा, जीते, हमारापुर, पेन, कासु, नागोठाणे, निदी, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सपेवामने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी और कलंबनी बुद्रुक।

  • साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    मुम्बई। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच स्पंशल ट्रेनें चला रहा है, जो दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी। ये ट्रेनें दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगी।

    रेलवे के इस प्रयास से श्रद्धालुओं को श्री साईं बाबा और श्री वेंकटेश्वर के दर्शन करने का अनूठा अवसर मिलेगा।

    गाड़ी संख्या 07638 साप्ताहिक स्पेशल 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार को शाम 19.35 बजे साईनगर शिरडी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन देर रात 1.30 बजे तिरुपति पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 07637 साप्ताहिक स्पेशल 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को तड़के 4.00 बजे तिरुपति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे साईनगर शिरडी पहुँचेगी।

    ठहराव

    कोपरगाँव, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, सेलू, परभणी, गंगाखेर, परली वैजनाथ, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, ज़ाहिराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, नादिकुडे, पिदुगुराल्ला, सत्तेनापल्ले, तेनाली, चिराला, ओंगोल, गुडूर और रेनिगुंटा

    कोच

    दो एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सेकंड सिटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर वैन।

  • खाटू श्याम जी मेले के लिए चलेगी दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    खाटू श्याम जी मेले के लिए चलेगी दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    रींगस। खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से दो स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इनमें रेवाडी-रींगस- रेवाडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल शामिल है।

    1. गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 4, 8, 9, 14, 15 व 16 अगस्त को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर देर रात 01.35 बजे
      रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) रींगस से देर रात 2.20 बजे रवाना होकर तड़के 5.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।

    1. गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) जयपुर से सुबह 07.00 बजे रवाना होकर दोपहर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 को (08 ट्रिप) भिवानी से शाम 16.05 बजे रवाना होकर रात 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

  • गोगामेड़ी मेले पर रेलवे ने बढ़ाए कोच

    गोगामेड़ी मेले पर रेलवे ने बढ़ाए कोच

    जयपुर। गोगामेडी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 06 जोड़ी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी के 16 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 14727/14728, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 अगस्त से 10 सितम्बर तक एवं तिलकब्रिज से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14738/14737, तिलकब्रिज-भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा में तिलकब्रिज से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक एवं भिवानी से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से
      1 अगस्त से 10 सितम्बर तक एवं कालका से 1 अगस्त से 10 सितम्बर तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक एवं ढेहर का बालाजी से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक एवं मथुरा से 4 अगस्त से 13 सितम्बर तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक एवं सवाईमाधोपुर से 4 अगस्त से 13 सितम्बर तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल

    बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल

    जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारो को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों
    की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन शुरू किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी 7 व 14 अगस्त को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को शाम 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दिन में 12.30 बजे सांगानेर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट 8 व 15 अगस्त को (02 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को शाम 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    कोच

    इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड/पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

    ठहराव

    बान्द्रा टर्मिनस, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड सूरत,भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा,चौमहला, शामगढ, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, सांगानेर।

  • रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच से चलेगी

    रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच से चलेगी

    जयपुर। रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच रेलखण्ड के ढोढर-दलौदा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रतलाम-उदयपुर रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 28 से 30 जुलाई तक रतलाम के स्थान पर नीमच से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा रतलाम-नीमच के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

  • 21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 अ्रगस्त तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं सोलापुर से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं मिरज से 5 से 26 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 6 से 27 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 28 अ्रगस्त
      तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 8. से 29 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 9 से 30 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर रेलसेवा 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 से 31 तक एवं दिल्ली से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं बठिण्डा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से 2 , 9 , 23 व 30 अ्रगस्त को एवं तिरूपति से 4 , 11 , 25 व 1 सितम्बर को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    16. गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    17. गाडी संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    18. गाडी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी रेलसेवा 1 से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    19. गाडी संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    20. गाडी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    21. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • 15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं इंदौर से 4 अ्रगस्त से 3 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक एवं भगत की कोठी से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं उदयपुर सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा – उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं असारवा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितसम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 4 से 28 अ्रगस्त तक एवं दादर से 5 से 29 अ्रगस्त तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं साबरमती से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 से 31 तक एवं जैसलमेर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 29 अ्रगस्त तक एवं हरिद्वार से 2 से 30 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक सियालदाह से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली सराय से 3 अ्रगस्त से 2सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा उदयपुर सिटी से 2अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01 अ्रगस्त से 31अ्रगस्त तक 02 द्वितीय क ुर्सीयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      02 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 03 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      2 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं कोलकाता से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 से 30 अ्रगस्त तक 01 वातानुकुलित क ुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • पांच रेलगाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

    पांच रेलगाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

    जयपुर। पश्चिम रेलवे की ओर से समयपालनता मे ंसुधार करने के लिए पांच रेलगाड़ियों ं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

    1. गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस जो 08 अगस्त से जोधपुर से
      प्रस्थान करेगी वह सूरत स्टेशन पर निर्धारित समय शाम 17.34 बजे आगमन 17.39 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 17.39 बजे आगमन व 17.44
      बजे प्रस्थान, वापी स्टेशन पर निर्धारित समय शाम 19.44 बजे आगमन 19.46 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 19.48 बज े आगमन व 19.50 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से दादर पहुॅचेगी।
    2. गाडी संख्या 16507, जोधपुर-केएसआर बैगलुरू एक्सप्रेस 9 अगस्त से
      जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने मार्ग के नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नवसारी स्टेशनो ं पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
    3. गाडी संख्या 16533, भगत की कोठी- केएसआर बैगलुरू एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह तक अपने मार्ग के
      आणंद, वडोदरा, सूरत स्टेषना ें पर स ंचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
    4. गाडी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू रेलसेवा 8 अगस्त से अजमेर से प्रस्थान
      करेगी वह तक नडियाद स्टेशन पर निर्धारित समय दोपहर 15.04 बजे आगमन
      15.06 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 15.02 बजे आगमन व 15.04 बजे कर अपने निर्धारित समय से मैसूरू पहुॅचेगी।
    5. गाडी संख्या 16531, अजमेर-केएसआर बैगलुरू रेलसेवा जो 11 अगस्त से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह तक अपने मार्ग के नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।